Samsung की कीमत, मिलेंगे ये फायदे
Price….
Samsung Galaxy S20 को इस हफ्ते सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 66,999 रुपये होगी. Samsung India Price…
Price….
Samsung Galaxy S20 की कीमत भारत में 66,999 रुपये
Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये
और Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपये रखी गई है
ये कीमतें शुरुआती कीमतें ही होंगी. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी है. इन तीनों स्मार्टफोन्स की प्रीबुकिंग आज दोपहर 12 बजे से सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से की जा सकेगी. साथ ही आपको बता दें प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy S20-सीरीज के स्मार्टफोन्स 6 मार्च से मिलने शुरू हो जाएंगे.
Feature…… Down scroll
कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा। साथ ही यूजर्स 10 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 के अन्य features
सैमसंग इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स देगा। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।
Samsung Galaxy S20 स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy S20 स्मार्टफोन में 6.2 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके लिए कंपनी Infinity O पैनल diya hai. . ये डिस्प्ले HDR 10+ है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया hai..
इस स्मार्टफोन में 7nm 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
ये स्मार्टफोन का एक 5G वर्जन भी है
Last information . इस डिवाइस 12GB रैम के साथ 128GB मेमोरी दी गई है. हालांकि LTE वर्जन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है.
New update follow me channel subscribe technical mobile gill
And website www.technicalgill.com