- Electrical Engineer kaise bane 2022 | मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने | इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है 2022
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को इंजीनियरिंग की शाखा में 19वीं शताब्दी के आखिर में जोड़ा गया जब इलेक्ट्रिकल उपकरणों का आविष्कार ज्यादा तेजी से होने लग गया. यह इंजीनियरिंग की वह ब्रांच है जो कि इलेक्ट्रिसिटी की टेक्नोलॉजी के बारे में हमें बताती है. जो भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर होता है वह इलेक्ट्रिसिटी के कॉन्पोनेंट डिवाइस और सिस्टम के बारे में अध्ययन करता है. और इलेक्ट्रिसिटी के अंतर्गत बहुत सारे बड़े और छोटे उपकरण आते हैं जिनके बारे में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अध्ययन करता है.

आसान भाषा में कहें तो एक ऐसा इंजीनियर जो की इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित उपकरणों का कार्य करता है. वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कहलाता है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए युवाओं में एक अलग ही ओल्ड है. क्योंकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत एक विद्यार्थी अलग-अलग तरह के अविष्कार करना सीख सकता है और आज तक जितने भी इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित आविष्कार हुए हैं उन्होंने दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है और दुनिया को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है.

चाहे वह एक छोटा सा माइक्रोफोन हो या फिर एक AC मोटर. तो हर रोज इलेक्ट्रिकल से संबंधित नए नए उपकरण बनते हैं और नए नए आविष्कार भी होते हैं तो अगर आप भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करके इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते हैं.इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बनेकिसी भी तरह का इंजीनियर बनने के लिए हमें सबसे पहले उस क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई करनी पड़ती है और उसी क्षेत्र में हमें कार्य करना पड़ता है तभी हम उस क्षेत्र के इंजीनियर कहला सकते हैं
इसी तरह अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो पहले आपको इलेक्ट्रिकल शाखा से डिप्लोमा या डिग्री करनी पड़ेगी और इसके बाद मैं आपको इलेक्ट्रिकल से संबंधित किसी कंपनी में कार्य करना होगा तभी आप एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कहला पाएंगे.10th के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने आप किसी भी क्षेत्र के इंजीनियर 10 वीं कक्षा के बाद में डिप्लोमा और डिग्री करके बन सकते हैं.
इसीलिए अगर आप 10वीं कक्षा के बाद में ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले दसवीं करते ही पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना होगा और पॉलिटेक्निक मैं आपको इलेक्ट्रिकल शाखा से 3 साल का डिप्लोमा हासिल करना है. डिप्लोमा हासिल करने के बाद में आपको इलेक्ट्रिकल शाखा से डिग्री यानी के 3 साल की बीटेक डिग्री करनी होगी या BE. करनी होगी.जहां तक आप सिर्फ इलेक्ट्रिकल शाखा से संबंधित पढ़ाई करेंगे या अध्ययन करेंगे इसके बाद मैं आपको इलेक्ट्रिकल से संबंधित कंपनी में कार्य करना होगा जैसे कि इलेक्ट्रिकल मोटर बनाने वाली कंपनी में आप काम कर सकते हैं या जहां पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है वहां पर आप एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं
- 10th के बाद = 3 Years Diploma + 3 Years Degree12th के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने दसवीं कक्षा के बाद में अगर आप 3 साल का डिप्लोमा और 3 साल की डिग्री यानी की 6 साल की पढ़ाई के बाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं
- इतने ही समय में आप 2 साल तक 12 वीं कक्षा करके और 4 साल की डिग्री करके भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है
- आप 10 वीं कक्षा करके डिप्लोमा करना चाहते हैं या फिर 12 वीं कक्षा नॉन मेडिकल या मेडिकल से पास करके डिग्री करना चाहते हैं.
- अगर आप 10 वीं कक्षा करके और इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा करेंगे तो इससे आपको डिग्री में पढ़ाई करने में और ज्यादा मदद मिलेगी और आप इलेक्ट्रिकल को और अच्छे से समझ पाएंगे .
- 12th के बाद = 4 Years Degree इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए सबसे बढ़िया कॉलेजइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या डिग्री आप अपने शहर के किसी भी बड़े कॉलेज या विश्वविद्यालय से कर सकते हैं
- या फिर आप जिसने भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा या डिग्री किया है
- उसे आप राय ले सकते हैं कि कौन सा कॉलेज या विद्यालय आपके क्षेत्र में अच्छा है. तो आपको सभी सह विद्यालय या कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे कुछ भारत के सबसे बढ़िया कॉलेज के नाम दिए गए हैं जहां से आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर सकते हैं.
- IIT Bombay IIT Kharagpur IIT Kanpur IIT Delhi IIT Madras IIT Roorkee IIT BHU VaranasiBITS-Pilani IIT Guwahati MNNIT Allahabad
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्टइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करते समय जब आप डिप्लोमा करेंगे या फिर धीरे करेंगे तो आपको अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट बना कर दिखाने होंगे और यह प्रोजेक्ट आपको अपने हाथों से बनाने होंगे
- इन प्रोजेक्ट के बारे में आपको पूरी तरह से हर एक कॉन्पोनेंट की भी जानकारी होनी चाहिए. तो नीचे आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की सूची दी गई है जो कि एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाला छात्र यह प्रोजेक्ट अपने कॉलेज के लिए बना सकता
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैरियरइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद में आप के सामने कई विकल्प होंगे जहां पर आप नौकरी कर सकते हैं. क्योंकि आजकल हर जगह पर इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल किया जाता है. शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां पर इलेक्ट्रिसिटी के बिना ही कार्य हो जाए
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए बहुत सारी नौकरियां है. जहां पर अपनी मनपसंद जगह पर कार्य कर सकता है नीचे आपको सूचित दी गई है .जहां एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कार्य कर सकता है.
- Electronics Power GenerationOil And GasMarineMaterials And MetalsConstructionTelecomsRailway AerospaceAutomotive
- विदेश में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरीविदेशों में भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की बहुत मांग है अगर आपने एक अच्छी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री की है तो आप विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं या फिर आप विदेशों से ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल करें तो वहां पर आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी. अगर आप अमेरिका जैसे देश से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री लेकर और वहां पर नौकरी करेंगे
- आप की सैलरी लगभग $60,000 Dollar होगी जो कि भारतीय रुपयों के अनुसार 39,26,640 (2017 के अनुसार )रुपए होगी.
इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?
- Dubai में Electrical Engineer की Salary = लगभग 94,705 AED = 16,87,368 रूपए (2017 में )
- Canada में Electrical Engineer की Salary = लगभग $68,022 = 35,01,499 रूपए (2017 में )
- Kuwait में Electrical Engineer की Salary = लगभग 8,298 KWD = 17,95,596 रूपए (2017 में )
- Singapore में Electrical Engineer की Salary = लगभग $40,142 = 19,30,976 रूपए (2017 में )
- Australia में Electrical Engineer की Salary = लगभग AU$76,662 = 38,34,352 रूपए (2017 में )
भारत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरीइलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी उसके अनुभव पर ज्यादा निर्भर करती है. एक नहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सालाना आय 426, 384 रूपए होती है. और जैसी जैसी उसको अपने काम का अनुभव होता है वैसे वैसे उसकी सैलरी भी बढ़ती रहती है तो अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और अपनी सैलरी से खुश नहीं है तो आप को ज्यादा से ज्यादा अनुभव करने की जरूरत है जिससे कि आपको अच्छी सैलरी मिलने की संभावना और ज्यादा हो जाएगी.इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर अभी भी आपको इसके संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.