oppo A92 new coming soon launch

OPPO new phone

oppo A92 जल्द ही ऑरोरा पर्पल कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है

जानें फीचर्स kya hai

  • OPPO ने हाल ही में अपनी A सीरीज के तहत OPPO A92s, OPPO A52, OPPO A12 को लॉन्च किया है।
  • कि जल्द ही ओप्पो A92 भी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।
  • जिसके साथ अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं।
  • हाल ही में, इस स्मार्टफोन को Google Play कंसोल पर भी देखा गया था।
  • हालाँकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च का खुलासा नहीं किया है। वहीं, इन तमाम चर्चाओं के बीच ओप्पो A92 के कलर वेरिएंट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

oppo A92 colure

Google image download
  • टिप्सटर इवान ब्लास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओप्पो A92 के कलर वेरिएंट का खुलासा किया है।
  • post image में फोन को ऑरोरा पर्पल कलर वेरिएंट में दिखाया गया है।
  • अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑरोरा पर्पल कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध कराएगी।
  • phone में पंच-होल डिसप्ले को स्पष्ट रूप से देखी गई इमेज में देखा जा सकता है।

oppo A92 fingerprint sensor

  • oppo A92 का बैक पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी
  • इसके बजाय इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
oppo A92 battery backup and price
Google image download
  • Oppo A92 से पहले कंपनी ने Oppo A92s लॉन्च किया है
  • इसकी शुरुआती कीमत लगभग 23,700 रुपये है। खास फीचर के तौर पर फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है।
  • पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।
Oppo A92 specifications
Google image download

Display6.50-inch

Processor. Qualcomm Snapdragon 665

Front Camera16 megapixel

Rear Camera48-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel

RAM8GB

Storage128GB

Battery Capacity 5000mAh OS Android 10

Resolution

1080×2400 pixels

Leave a Comment