Covid-19 निजामुद्दीन मरकज में शामिल 43 लोग आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव full information
आंध्र प्रदेश में बुधवार को (coronavirus) कोरोनो वायरस पॉजिटिव 43 लोगों का पता चला है. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 44 से बढ़कर 87 तक हो गई है. ये सभी 43 संक्रमित लोग दिल्ली के मरकज बंगलेवाली में धार्मिक मण्डली से जुड़े हैं. यह कार्यक्रम पिछले महीने सुन्नी इस्लाम के संप्रदाय तबलीगी जमात द्वारा आयोजित किया गया था. आंध्र प्रदेश सरकार के एक बुलेटिन में कहा कि परीक्षणों के लिए कुल 373 नमूने भेजे गए. जिनमें से 43 का बुधवार को परीक्षण किया गया.